New लिखन्तु डॉट कॉम को विज्ञापन मुक्त बनाये रखने एवं इसके सहज, सरल एवं आसान सञ्चालन के साथ साथ तकनीकी रखरखाव के लिए आपका सहयोग सादर आमंत्रित है - इक्षुक सज्जन यहाँ सहयोग कर सकते हैं
Name (English):
SHARDA GUPTA
Name (Hindi):
Sharda Gupta
Country:
India
About:
मैं एक आत्मिक लेखिका, कवयित्री और ध्यान साधिका हैं, जिनकी लेखनी स्त्री की अंतरात्मा, प्रेम, मौन और आत्मबोध की यात्रा को स्वर देती है। वे “शिव की ख़ामोशी में जलती मैं”, “भीतर की काली” और “प्रेम की त्रिवेणी” जैसी गहन रचनाओं पर कार्य कर रही हैं। शारदा आंतरिक ऊर्जा, ध्यान और आत्म-स्वीकृति की साधना में रत हैं। उनकी शैली में अमृता प्रीतम, जॉन एलिया और निर्झरा पुतुल की छाया दिखती है — कोमल, विद्रोही और आत्मस्वर से भरपूर। वे लिखती हैं ताकि आत्मा मौन होकर बोल सके।
Hobbies & Interests:
Poetry
Other Details:
मैं लिखती हूँ उन स्त्रियों के लिए
जो भीतर रोती हैं पर बाहर मुस्कुराती हैं,
जो प्रेम में मिटती हैं और फिर भी खुद को ढूंढती हैं।
मेरे शब्दों में शिव की ख़ामोशी है,
काली का विद्रोह है,
और राधा की प्रतीक्षा भी।
मेरे लिए लेखन साधना है —
जहाँ हर पंक्ति आत्मा का स्पर्श है,
हर कविता एक ध्यान।
यह वेबसाइट मेरे भीतर के संसार की एक झलक है —
टूटी हुई, पवित्र, और पूरी तरह सत्य।
आइए,
शब्दों से नहीं —
मौन से मिलिए मुझसे।