“Classy और Massy” बनने का दिखावा करने वाले Hypocrites।
(पाखंडी की आत्मकथा)
मैं classy भी हूँ,
मैं massy भी हूँ,
मैं सुबह ध्यान करता हूँ,
और रात क्लब में whiskey भी हूँ।
मैं संस्कारी भी हूँ,
और swag वाला भी —
मैं माँ की गोद में बच्चा हूँ,
और Instagram पे “Bad boy” वाला भी।
मैं bio में लिखता हूँ —
“Peace, Poetry, and Purpose”
और comments में करता हूँ —babe, dm me first.”
मैं हर धर्म का झंडाबरदार हूँ,
लेकिन भीड़ में नफरत का सरदार हूँ।
मैं liberal भी कहलाता हूँ,
पर असल में सबसे ज़्यादा judgmental यार हूँ।
मैं feminism का supporter भी हूँ,
बस तब तक, जब तक कोई औरत
मुझसे ऊँचा न सोच ले।
मैं equality का नारा भी लगाता हूँ,
पर घर की बहन को “मर्यादा” में बांधता हूँ।
मैं classy दिखना चाहता हूँ,
पर massy वाली वाहवाही भी चाहिए —
हर स्टेटस में depth होनी चाहिए,
पर meme भी viral चाहिए।
मैं hypocrite नहीं हूँ…
बस थोड़ा flexible हूँ —
जहाँ पैसा मिले, वहाँ principled हूँ,
जहाँ फायदा दिखे, वहाँ emotional हूँ।
क्योंकि असल में…
मैं वो हूँ —
जो तुम सब बनना चाहते हो,
पर बोल नहीं पाते!
Classy भी,
Massy भी,
और
सत्य से थरथराता एक डरपोक नक़ली आदमी भी।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




