हर पल को जियो जैसे अंत समीप हो,
और हर व्यवहार को ऐसे निभाओ —
जैसे भगवान खुद देख रहे हों।
और तब…
जब साँसों की माला बिखरने लगी,
धड़कनों की घंटियाँ धीमी पड़ीं,
तो मृत्यु मुस्कराकर सामने आई —
ना काली, ना भयावह…
बल्कि माँ जैसी, शीतल… नयनविहीन, पर दृष्टिवान।
उसने कहा:
“बेटा, चलें?”
आत्मा काँपी नहीं,
बस पलटा और पूछा —
“क्या मैं कुछ अधूरा छोड़ आया?”
मृत्यु बोली:
जो प्रेम अधूरा था, वो तेरा नहीं था।
जो दर्द बाकी है, वो तुझे माँजता रहा।
पर जो तूने हर दिन किसी का दुःख बाँटा,
हर आँसू में अपनी हथेली रखी —
बस वही पूरा जीवन है, और वही तेरा संग है।”
आत्मा फिर बोली:
“मेरे कर्मों का क्या?”
मृत्यु ने मुस्करा कर कहा:
“जो गलत किया, वो तूने समझ लिया —
यही बोध ही मोक्ष की सीढ़ी है।
ईश्वर न्याय करता है, पर क्षमा भी उसी की संपत्ति है।
तू क्षमा माँग सका — यही पर्याप्त है।”
फिर मृत्यु ने धीरे से पूछा:
“कुछ पछतावा?”
आत्मा ने आँख मूँदकर कहा:
“हाँ…
काश और थोड़ा मुस्कुरा लेता,
काश माँ के पाँव और चूम लेता,
काश किसी टूटे को और थाम लेता…
पर अब जानता हूँ —
कि जीवन, पूर्णता की यात्रा नहीं,
बल्कि पुनः लौटने की समझ है।”
मृत्यु बोली:
“तो चलें?”
आत्मा ने हाथ बढ़ाया…
और पहली बार,
मृत्यु को जीवन की तरह महसूस किया।
“मरने से पहले जो समझ में आ जाए, वही सच्चा जीवन है।
बाक़ी साँसें तो केवल ईश्वर की मौन प्रतीक्षा होती हैं…”

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




