New लिखन्तु डॉट कॉम को विज्ञापन मुक्त बनाये रखने एवं इसके सहज, सरल एवं आसान सञ्चालन के साथ साथ तकनीकी रखरखाव के लिए आपका सहयोग सादर आमंत्रित है - इक्षुक सज्जन यहाँ सहयोग कर सकते हैं
Name (English):
Advocate Shivani Jain byss/Press
Name (Hindi):
Advocate Shivani Jain byss/Press
About:
उपलब्धियां- आपने अपनी शिक्षा समाज सेवा एवं साहित्य लेखन का लोहा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है जहाँ आपको 50 से अधिक शिक्षा समाज सेवा एवं साहित्य लेखन के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त हैं । अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में आपके शोध पत्र प्रकाशित हैं आपके साहित्य लेखन के लगभग 10 अध्याय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों में प्रकाशित हैं । आप शिक्षा समाज सेवा एवं लेखन साहित्य से जुड़े 15 वेबिनार में ससम्मान प्रतिभागी रही हैं । आपकी योग्यता शिक्षा एवं समाजसेवा यहीं तक सीमित नहीं रहती है इसके अलावा भी आपने इन क्षेत्रों में 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आपका नाम दर्ज है ।आपके लेख विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हैं । आपकी मौलिक रचनाएं पत्रिकाओं , पुस्तकों , अमर उजाला काव्य में प्रकाशित हैं । आपको एलिसन द्वारा उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक एवं रजत पदक से भी सम्मानित किया गया है एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा भी आपको स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया है। आपके द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में स्टेट हेड एवं ब्यूरो चीफ जैसे सम्मानित पदों पर निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई हैं। आप पुस्तिक की लेखिका एवं संपादक भी रहीं हैं। आप 200 पुस्तिका में सह लेखिका भी है।
आप विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में उच्च पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं। आप लगभग 170 से ज्यादा पुस्तकों में विधिक सलाहकार के रूप में निशुल्क अपनी सेवाएं दे रही हैं