भव्य भविष्य की ओर
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
संविधान ने गढ़ा है भविष्य,
हर सपने को देता है भव्य।
यह राष्ट्र की पहचान,
हमारा गौरव, हमारी शान।
हर बच्चे को मिलता है मौका,
अपना जीवन संवारने का।
युवाओं को देता है प्रेरणा,
नई ऊँचाइयों को छूने की चेतना।
महिलाओं को बराबरी का हक,
समाज में उनका बढ़े कद।
ये ही तो है वो शक्ति,
जो सबको देती है नई युक्ति।
विकास की राह पर हम बढ़ें,
समृद्धि की ओर चलें हम।
न कोई भूखा रहे, न कोई प्यासा,
सबके जीवन में हो खुशियों का वास।
ये ही है हमारा संकल्प,
ये ही है हमारा विकल्प।
संविधान के रास्ते पर चलें,
एक भव्य भारत का निर्माण करें।
ये हमारी जिम्मेदारी है,
ये हमारी तैयारी है।