सफलता
शिवानी जैन एडवोकेट
प्रयासों की महक है, सफलता का आधार,
बिना परिश्रम के, सब कुछ बेकार।
हर छोटा सा प्रयास, एक बड़ा कदम है,
जो ले जाता मंज़िल तक, नहीं कोई भ्रम है।
टूटे हुए हौसले, फिर से जोड़ना सीखो,
हर असफलता से तुम, कुछ नया सीखो।
लगातार चलते रहो, बिना रुके थके,
जीत निश्चित है तेरी, जो ना तुम अटके।
जो आज नहीं मिला, कल ज़रूर मिलेगा,
तेरा हर सपना, एक दिन खिलेगा।
विश्वास की शक्ति, सबसे बड़ी शक्ति है,
यह तेरे अंदर की, अनमोल भक्ति है।
खुद को पहचानो, अपनी क्षमता को जानो,
डर को हराओ तुम, ना तुम हार मानो।
जब तक ना पा लो, लक्ष्य अपना,
तब तक ना रुकना, यही तेरा सपना।