मेरा इंतज़ार करना व्यर्थ है,
मैं नहीं बोलूंगी
तो तुम भी नहीं बोलोगे मुझे
हैप्पी होली।
मजाल है जो कोई मुझसे पहले कह दे,
विश यू हैप्पी होली।
🎨 रीना कुमारी प्रजापत 🎨
यह रचना, रचनाकार के
सर्वाधिकार अधीन है
सर्वाधिकार अधीन है


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







