विपरीत परिस्थितियों में
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
विपरीत परिस्थितियों में, साहस है पहचान,
जब हर तरफ हो, मुश्किलों का तूफान।
जब लगे कि कोई, सहारा नहीं है,
और हार मान लेने की, गुंजाइश नहीं है।
तब वही उठ खड़ा हो, जो साहसी हो,
अपनी राह पर, वो ही तो अड़ी हो।
तूफानों से लड़ना, अकेले भी सही,
अपने लक्ष्य को पाना, ये ही है असली।
हर चोट से सीखो, हर दर्द से बनो मजबूत,
साहस तुम्हें देगा, हर चुनौती का भूत।
ये सिर्फ ताकत नहीं, ये धीरज भी है,
जो हर मुश्किल को, सहने की हिम्मत दे।
जो अपने डर से, लड़ना सीख जाए,
वही तो जीवन में, सफल हो पाए।
साहस हमें देता, जीतने की प्रेरणा,
कठिन राहों पर, चलने की चेतना।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




