भविष्य का निर्माण
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ, भविष्य का ये निर्माण है,
आने वाली पीढ़ियों का, ये सबसे बड़ा मान है।
जो आज हम बोएँगे, वही कल काटेंगे,
हरी-भरी धरती से, सुख-चैन बाँटेंगे।
ये सिर्फ़ लकड़ी नहीं, ये जल का संग्राहक है,
सूखे को दूर कर, ये जीवन का राहक है।
मिट्टी का कटाव रोके, उपजाऊ बनाए,
हर दाने में ये, खुशियों को लेकर आए।
मौसम को संतुलित करे, तापमान घटाए,
ये प्रकृति का वरदान, हर रोग को भगाए।
ये सिर्फ़ हरा रंग नहीं, ये हरा-भरा कल है,
जो देता है हमें, जीने का बल है।
जागरूक हो जाएँ, हर मनुष्य ये ठाने,
अपने पर्यावरण को, हम खुद से पहचाने।
ये कल के लिए, आज का पुण्य है,
पेड़ लगाओ, जीवन को करो धन्य।