मां का आशीर्वाद शिवानी जैन एडवोकेट byss
माँ, तू है शक्ति, तू ही तो प्राण है मेरा,
तेरे बिना तो अधूरा है ये जीवन मेरा।
तेरी करुणा की धारा बहती है हर पल,
तेरे ही आशीर्वाद से होता है हर संकट टल।
तू सुबह की पहली किरण सी उज्ज्वल,
तू रात के अँधेरे में दीपक सी निर्मल।
तेरी वाणी में अमृत घुला है माँ,
तेरी हर सीख जीवन का पथ है माँ।
तूने सहें कितने कष्ट, मेरी खुशी के लिए,
तेरा त्याग है महान, इस दुनिया में सबसे लिए।
तेरी सेवा का भाव है अद्भुत माँ,
तू ही तो है मेरी सच्ची गुरु माँ।
तेरी ममता की छाया है सबसे घनी,
जहाँ मिलता है सुकून, और मिटती हर कमी।
तू ही मेरी दोस्त है, तू ही मेरी सखी,
तेरे साथ हर राह लगती है बड़ी सखी।
तेरा प्यार है अनंत, इसकी कोई सीमा नहीं,
तू ही तो है मेरी प्रेरणा, मेरा विश्वास सही।
माँ, तू हमेशा मेरे साथ रहना, यही है मेरी आस,
तेरे चरणों में ही बीते मेरा हर एक श्वास।