गुरु का आशीर्वाद
शिवानी जैन एडवोकेटByss
गुरु का आशीर्वाद, एक अनमोल वरदान,
जो शिष्य के जीवन में भर दे नव प्राण।
यह स्नेह की वर्षा है, ज्ञान का सागर,
जो राह दिखाता है, जीवन का बनकर दिवाकर।
गुरु की कृपा से मिटे अज्ञान का अंधेरा,
हृदय में जगे विद्या का उजियारा।
उनके वचनों में अमृत की धारा बहती,
जो शिष्य के मन को शांति और शक्ति देती।
गुरु का आशीर्वाद है सुरक्षा का घेरा,
हर बाधा से बचाता, हर संकट से उबारता।
यह विश्वास की नींव है, श्रद्धा का बंधन,
जो शिष्य को जोड़ता है ज्ञान के चंदन से।
गुरु का आशीष मिले तो भाग्य भी बदले,
हर मुश्किल राह भी आसान हो चले।
यह केवल शब्द नहीं, यह है शक्ति अपार,
जो शिष्य के जीवन को कर दे भव पार।
इसलिए शिष्य सदा श्रद्धा से झुके,
गुरु के चरणों में अपना सर्वस्व रखे।
क्योंकि गुरु का आशीर्वाद ही है जीवन का सार,
जो भवसागर से तारने का है आधार।