शाकाहार अपनाओ
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
शाकाहार स्वास्थ्य का सुंदर उपाय,
रोगों को दूर भगाए, जीवन सुखमय बनाए।
दालें, नट्स, बीज, ये शक्ति का धाम,
देते हैं पोषण, करते हैं हर काम।
किसी निर्दोष को मारकर क्या है खाना,
जब प्रकृति देती है इतना सुहाना।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार,
शरीर को रखे जवान, करे रोगों से प्रहार।
वजन को नियंत्रित रखे, त्वचा को निखारे,
आँखों की रोशनी को भी यह सँवारे।
मानसिक शांति भी इससे है मिलती,
शाकाहार जीवन को स्वस्थता से खिलती।
यह जीवन का संतुलन, प्रकृति का नेह,
स्वास्थ्य भरा जीवन, न हो कोई संदेह।
अपनाओ इसे, पाओ आरोग्य की राह,
शाकाहार ही जीवन की सच्ची चाह।