जीवन की साँस
शिवानी जैन एडवोकेट Byss
ओजोन है जीवन की साँस,
वह है हमारी ढाल।
वह हमें बचाती है,
हर एक खतरनाक किरण से।
आज हम सब मिलकर मनाएँ,
ओजोन दिवस का पर्व।
और संकल्प लें कि अब हम,
अपनी धरती को बचाएँगे।
जब कोई पेड़ कटता है,
तो वह ओजोन को कम करता है।
जब कोई प्रदूषण फैलता है,
तो वह ओजोन को नष्ट करता है।
तो आओ, अब हम सब मिलकर,
अपने जीवन को बचाएँ।
और एक स्वच्छ और सुरक्षित,
दुनिया बनाएँ।