भविष्य की नींव
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
आज जो तुम करते हो, वही कल बनेगा,
तुम्हारे भविष्य का हर रंग रचेगा।
ये कर्मों की खेती है, जान लो प्यारे,
जैसा बोगे बीज, वैसा ही उगने वाला है सारे।
हर सोचा हुआ पल, हर किया हुआ काम,
भविष्य की नींव का धरता है ये पैगाम।
अच्छे करो तो अच्छा ही पाओगे आगे,
बुरे कर्मों का फल भी भोगोगे भागे।
ये जीवन एक दर्पण है, याद रखना तुम,
जो इसमें दिखाओगे, वही पाएगा रुम।
अगर सुख चाहते हो आने वाले कल में,
तो आज ही बोओ बीज प्यार और बल में।
नहीं है भविष्य कोई जादू की छड़ी,
ये तो है तुम्हारे प्रयत्नों की लड़ी।
हर एक परिणाम जो कल तुम पाओगे,
तुम्हारे ही आज के कर्मों से उपजाओगे।
इसलिए सोच समझ कर कदम उठाओ,
अपने भविष्य को सुंदर बनाओ।