खुशियों का संसार
शिवानी जैन एडवोकेटByss
घर परिवार, खुशियों का एक छोटा सा संसार,
जहाँ हर सदस्य लाता है अपना ही प्यार।
कभी हँसी-ठिठोली, कभी मीठी सी तकरार,
यही तो है जीवन की रंगीन बौछार।
साथ में खाना खाना, मिलकर त्योहार मनाना,
हर पल को यादगार बनाना, यही है अफसाना।
यह अपनापन, यह आत्मीयता का भाव,
परिवार से ही मिलता है जीवन का सद्भाव।
दूर रहकर भी दिल जुड़े रहते हैं हमेशा,
परिवार की यादें देती हैं जीने की दिशा।
यह अनमोल धरोहर, रखना इसे सलामत,
घर परिवार से बढ़कर नहीं कोई भी दौलत।