शिक्षक दिवस
शिवानी जैन एडवोकेट byss
किताबों से दोस्ती कराई,
अक्षर-अक्षर का अर्थ बताया।
गणित के सूत्र सुलझाए,
विज्ञान के रहस्य समझाए।
आपकी मेहनत और लगन से,
हमारा भविष्य उज्जवल हुआ है।
आपने हमें,
सिर्फ़ पढ़ना-लिखना नहीं सिखाया,
बल्कि आपने हमें,
एक अच्छा इंसान बनाया है।
यह शिक्षक दिवस,
आपकी याद दिलाता है,
कि आप हमारे जीवन में,
कितने महत्वपूर्ण हैं।