जो पेड़ हैं उन्हें तो बचाओ,
और तुम्हें लगे तो एक पेड़ और लगाओ,
ये पेड़ों को भी,
दाना पानी थोड़ा और खिलाओ,
थोड़ी सी जगह है कहीं संवेगों में,
थोड़ी जगह बचाओ जमीन पे,
और तुम्हें लगे,
तो हरियाली को सुरक्षित कर जाओ,
ये बातें किसी स्तर पर ठीक लगे,
तो अपने काम पर भी लग जाओ।।
- ललित दाधीच।