तेरी मिट्टी चंदन
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
तेरी मिट्टी चंदन समान है,
माथे पर लगाते हैं हम।
तेरी हवा में अमृत घुला है,
हर साँस में भरते हैं दम।
तूने ऋषि-मुनियों को जन्म दिया,
तूने वीरांगनाएँ भी पालीं।
तेरी गाथाएँ अमर हैं जग में,
तेरी कीर्ति कभी न मिटने वाली।
तेरे पर्वत प्रहरी बनकर खड़े हैं,
तेरी नदियाँ जीवन दायिनी।
तू प्रकृति का अद्भुत नज़ारा,
तू सुंदरता की है स्वामिनी।
हम तेरी रक्षा करेंगे माँ,
अपनी जान भी दे देंगे।