जीवन में चुनौतियाँ
शिवानी जैन एडवोकेटbyss
जीवन की राहों में चुनौतियाँ आती हैं,
हर पग पर एक नई परीक्षा खड़ी है।
जो इनसे घबराकर पीछे हट जाते हैं,
उनकी कहानी अधूरी ही पड़ी है।
यह चुनौतियाँ ही तो सिखाती हैं हमको,
अपनी ताकत का असली अहसास।
तपती धूप के बाद ही मिलती है,
ठंडी छाँव और मीठी सी साँस।
कभी मुश्किलों का पर्वत भी आता है,
लगता है जैसे अब पार नहीं।
पर जिनके हौसलों में उड़ान है सच्ची,
उनके लिए कोई दीवार नहीं।
यह जीवन एक संग्राम है प्यारे,
हर चुनौती को स्वीकार करो।
अपनी मेहनत और लगन से तुम,
हर बाधा को बस पार करो।
मत मानो हार कभी जीवन में,
जब तक साँसों की डोर बंधी है।
यह चुनौतियाँ तो बस सीढ़ी हैं,
जो ले जातीं मंज़िल की संधि है।