New लिखन्तु डॉट कॉम को विज्ञापन मुक्त बनाये रखने एवं इसके सहज, सरल एवं आसान सञ्चालन के साथ साथ तकनीकी रखरखाव के लिए आपका सहयोग सादर आमंत्रित है - इक्षुक सज्जन यहाँ सहयोग कर सकते हैं
Name (English):
LEKHRAM YADAV
Name (Hindi):
Lekhram Yadav
Occupation:
पुलिस विभाग से सेवानिवृत
Education:
एम ए (समाजशास्त्र), बी एड
Address:
H.N. 992, Sector-10, Behind Euro International, school
City:
Gurugram
Pincode:
122001
State:
India
Country:
India
About:
जीवन परिचय - लेखक का बचपन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में गुजरा है। लेखक की दस वर्ष की आयु में ही उसके पिता का देहांत हो गया था।
उनकी माता जी ने असामान्य परिस्थितियों में कठिन संघर्ष करते हुए परवरिश की और बी ए बीएड तक की शिक्षा दिलवाने में विशेष भूमिका निभाई। 1978 में बी एड की परीक्षा पास करने के बाद दो वर्ष तक अपने ही गांव के हाई स्कूल में निशुल्क शिक्षण कार्य किया।
वर्ष 1981 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती होने के बाद पुलिस विभाग में 34 वर्ष 6 माह सेवा करने के उपरांत वर्ष 2015 में इंस्पेक्टर) के पद पर रहते हुए रिटायर हो गए। वर्ष 2015 म॔त्रा डाॅट काम कम्पनी में दो वर्ष तक बतौर मैनेजर कार्य करने के बाद स्वेच्छा से पद त्याग कर दिया।
उपलब्धियां -
लेखक ने पुलिस विभाग में सेवा करते हुए पुलिस प्रशिक्षण से सम्बन्धित कई पुस्तकों की रचना की। पुलिस विभाग में सेवा करते समय वर्ष 1992 में आल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एव॔ सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "राष्ट्रपति पदक" से भी सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त होने
Hobbies & Interests:
1- विभिन्न विषयों की पुस्तकें पढ़ने में2- साहित्यिक पुस्तकें जैसे- कहानी, कविता, उपन्यास, निबन्ध आदि।3- विधिक (कानून से सम्बन्धित) पुस्तकें4- टीवी देखना, संगीत सुनना, गीत एवं गजल लिखना आदि।5- सामाजिक संस्थाओं के कार्यों में।
Other Details:
जन्म तिथि - एक नवम्बर, 1956
जन्म स्थान - गांव- पटीकरा - (नारनौल) हरियाणा