New लिखन्तु डॉट कॉम को विज्ञापन मुक्त बनाये रखने एवं इसके सहज, सरल एवं आसान सञ्चालन के साथ साथ तकनीकी रखरखाव के लिए आपका सहयोग सादर आमंत्रित है - इक्षुक सज्जन यहाँ सहयोग कर सकते हैं
Name (English):
VIJAY PRAKASH SRIVASTAV
Name (Hindi):
विजय प्रकाश श्रीवास्तव
Occupation:
भारत सरकार में निदेशक पद से सेवानिवृत्त
Education:
B.A., LL.M (IPR)
Address:
D-14, Om Vihar, Near Santoshi Mata Mandir, Uttam Nagar
City:
New Delhi
Pincode:
110059
State:
Delhi
About:
परिचय
उत्तर प्रदेश में जन्म 6 जून, 1959 को और प्रारम्भिक और प्रोफेशनल शिक्षा क्रमशः देवरिया और गोरखपुर से संपन्न हुई. पापा उत्तर प्रदेश पुलिस में अधिकारी रहे और अम्मा एक गृहिणी. हम सभी तीन भाई बहन हैं और भाई- बहनों में सबसे छोटा. देवरिया उत्तर प्रदेश का निवासी. हम सभी भाई बहन की पढ़ाई और आचार-व्यवहार अम्मा के कड़े अनुशासन में आगे बढ़ा. आज जो कुछ भी हूं अम्मा की मेहनत का फल ही है.
कभी किताबों से दूर भागने वाला मैं आज किताबों के बीच ही जीवन बिताता हूं. कैरियर शुरुआती दौर में बहुत परिवर्तनशील रही- दिल्ली कर्मभूमि बनी. अभियोजन,दिल्ली पुलिस जैसे विभिन्न विभागों राजपत्रित पद से गुजरते हुए संघ लोक सेवा आयोग से प्रशासनिक सेवा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में रहा. भारत सरकार के कॉपीराइट विभाग के संचालन के साथ 2019 में औद्योगिक संवर्धन और आंतरिक नीति विभाग से सेवा निवृत हुआ और आज एक खुशहाल जीवन जी रहा हूं. बड़े भाई बिहार पुलिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रिटायर.
जब मैं लॉ कर रहा था, उन्हीं दिनों आकाशवाणी गोरखपुर के लिए "युवा वाणी" कार्यक्रम के लिए लिखना और प्रस्तुत करना शुरू किया. शीघ्र ही कैजुअल उद्घोषक के रूप में सुबह का कार्यक्रम प्रस्तुत करने लगा. मनोरमा, दिनमान और धर्मयुग और कादम्बिनी में लेख और कविता प्रकाशित हुईं.लखनऊ दूरदर्शन पर भी कार्यक्रम प्रसारित हुए. अपनी सर्विस के दौरान फिर लेखनी सम्हाली और लॉ, मानव अधिकार, साइबर क्राइम, कॉपीराइट जैसे विषयों पर 25 पुस्तकें प्रकाशित हैं जो देश-विदेश में लोकप्रिय हैं. एक कविता संकलन "तुम्हारे लिए" भी प्रकाशित है.
भारत का प्रतिनिधित्व कॉपीराइट विषय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया. अब घर बैठे लिखता पढ़ता रहता हूं और नीति विश्लेषक और स्वतंत्र सलाहकार हूं . साथ ही , वास्तु, अंक ज्योतिष, वैदिक ज्योतिष का कोर्स भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से सम्पन्न कर लोगों को जीवन जीने की कला इसके माध्यम से बता रहा हूँ.हिन्दी की नागरी प्रचारिण सभा देवरिया का सदस्य हूं और ईश्वर के प्रति कृतज्ञ हूं. "लिखन्तु" पटल से श्री अशोक कुमार "आर्द्र " के माध्यम से जुड़ा l
सबको यथा योग्य अभिवादन 🙏
विजय प्रकाश श्रीवास्तव, दिल्ली
Hobbies & Interests:
Reading and writing books, poetry, and Feature
Other Details:
भारतीय ज्योतिष में अभिरुचि और सलाहकार