मानव के चुनौती एक कसौटी
जीवन में पढ़ना एक कसौटी
नौकरी को पाना एक कसौटी
कुटुंब को निभाना एक कसौटी
जीवन में चुनौती को लड़ाना है।
जनता को नियंत्रण करना
शांति की स्थापित करना
आतंकी को निर्मूलन करना
और देश की भलाई करना
ये सभी सरकार की चुनौती है।
अच्छा शासक को चुनना
संघ में परिवर्तन को लाना
समाज की भलाई करना
समान धर्म एक जैसे होना
ये सब को पाना चुनौती है
----श्रीनिवास एन