किस्से सुनाने की आदत न डाल हमसफर।
खुदा का फजल है हम कर रहे गुजर-बसर।।
कंकर पत्थर का रास्ता नंगे पैरो से चल रहा।
कदम सम्हाल कर रख न भटक इधर-उधर।।
घना जंगल पार करना एकजुट होकर चल।
कदम से कदम न मिला आहट पर ध्यान धर।।
तारीफ करने वालो की काबिलियत न देख।
उनकी नीयत साफ 'उपदेश' जंगल पार कर।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद