प्रस्तुत हैं लिखन्तु डॉट कॉम पर जून २०२४ की शीर्ष १५ रचनायें एवं उनके रचनाकार
लिखन्तु डॉट कॉम अपने पाठकों द्वारा पसंद की गयीं, रचनाओं में से शीर्ष १० रचना हर माह अपने नए एवं पुराने पाठकों के लिए प्रस्तुत करता है - रचनाओं के चयन में होने वाले असमंजस और किसी रचना के साथ में भेदभाव न हो उस कारण से इसे हमें बढाकर संख्या में १५ करना पड़ा, चयनोपरांत किसी भी रचना को छोड़ने का मन नहीं होता लेकिन यह शृंखला शीर्ष रचना के बारे में है तो निष्पक्ष होकर मन मारना पड़ता है - आशा करते हैं सभी पाठक एवं रचनाकार इस शृंखला चयन से संतुष्ट होंगे - एवं आगे के क्रम में इसे संख्या में १५ की मात्रा में ही सम्पादित किया जायेगा
जिनका आधार पाठकों की पसंद, पाठकों की प्रतिक्रिया,रचना का अपना महत्व के साथ साथ रचना को कितनी लोकप्रियता मिली है, रहता है
हमारे लिए इसको चुनना दिन ब दिन कठिन होता जा रहा है लेकिन यह श्रंखला जारी रहेगी!
प्रस्तुत हैं शीर्ष १५ रचनायें :-
----------------------------------
01. मेरा परिचय - लेखराम यादव
----------------------------------
02. राम जी की घोड़ी - वन्दना सूद
----------------------------------
03. हमने माना अभी अंधेरा है - डॉ फौज़िया नसीम शाद
----------------------------------
04. महंगाई को तुम मुंहतोड़ जवाब दो - Sujeet Anand
----------------------------------
05. स्वागत बूंदों का - Uday Kumar Shukla
----------------------------------
06. पश्चाताप - डॉ कंचन जैन स्वर्णा
----------------------------------
07. पेड़ों की तरुणाई में जब - डॉ कृतिका सिंह
----------------------------------
08. एक ओस की सम्पूर्ण जीवन यात्रा - कमलकांत घिरी
----------------------------------
09. ऐ खुदा मेरी फ़िक्र को कम कर दे - रीना कुमारी प्रजापत
----------------------------------
10. शायद तुम्हें याद हो - RP mishra
----------------------------------
11. किताब,कलम और कापी - नेत्र प्रसाद गौतम
----------------------------------
12. खुदा ने कर दिया कुछ तो कमाल - Vadigi.aruna
----------------------------------
13. यल्गार होना चाहिए - विजय प्रकाश श्रीवास्तव
----------------------------------
14. रंग बदल रहा है आसमान का - प्रभाकर
----------------------------------
15. पर्यावरण के पर्याय - अर्पिता पांडेय
----------------------------------
सभी पाठकों एवं रचनाकारों को लिखन्तु डॉट कॉम की तरफ से बहुत बहुत आभार -
रचनाकार अपना कीमती समय और लेखन यहाँ प्रस्तुत करते हैं वहीँ पाठक उनकी रचनाओं को पढ़कर उनके कार्य का आकलन करते हैं दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं
अतः सभी रचनाकारों एवं पाठकों से निवेदन है अपना लेखन पठन एवं लिखन्तु डॉट कॉम के लिए अपना प्यार इसी प्रकार बरकार रखें हमें अपने इस परिवार को बढ़ते हुए निखारते हुए देखकर बहुत हर्ष होता है
जो कभी हम शीर्ष रचनाओं के माध्यम से कवी छवि शृंखला के माध्यम से तो कभी आपका आभार व्यक्त कर प्रकट करते हैं लेकिन इतना काफी नहीं है -
आपकी मेहनत लगन एवं प्यार के लिए इतना बहुत कम है -
जुड़कर चलते हैं साहित्य को संजोते हैं और एक साहित्यिक परिवार की तरह एक साथ इसी प्रकार साथ चलने का प्रयास करते हैं
लिखते रहिये - पढ़ते रहिये लिखन्तु डॉट कॉम