मेरा परिचय
तुम जान कर मेरा परिचय क्या करोगे
मेरे जज्बात को तुम भी रुसवा करोगे
माली थे हम भी, कभी इस बाग के
सींचा था हर एक पेङ अपने हाथ से
अब जान कर मुझको तुम क्या करोगे
मेरे जज्बात को तुम भी रुसवा करोगे
कभी ये जहां भी था हँसी संसार मेरा
हर पत्ते-पत्ते में बसा था ये प्यार
मेरा
यूं नाम मेरा जान कर तुम क्या करोगे
मेरे जज्बात को तुम भी रुसवा करोगे
ये हवाएं थी कभी हम सफर अपनी
अपना था ये आसमां ये डगर अपनी
यूं पहचान कर मुझको तुम क्या करोगे
मेरे जज्बात को तुम भी रुसवा करोगे
पढ़ना पढ़ाना जब मेरा शौक बन गया
यूं शब्दों से खेलना मेरा शौक बन गया
इससे ज्यादा जान कर तुम क्या करोगे
मेरे जज्बात को तुम भी रुसवा करोगे
मैं दिल से करता हूं तुम्हें सलाम दोस्तो
नाम में क्या रखा है करो काम दोस्तो
ये यादव नहीं अंजान तुम क्या कहोगे
मेरे जज्बात को तुम भी रुसवा करोगे
- लेखराम यादव
सर्वाधिकार अधीन है