लिखन्तु डॉट कॉम अपने रचनाकारों को सम्मान देने के रूप में एक छोटा सा प्रयास समाहित कर रहा है जिसमे रचनाकारों की रचना एवं उनके लेखन को ध्यान में रखते हुए एक वर्चुअल सम्मान,
जिसे हम वास्तविकता में अपने दिल से प्रेसित कर रहे हैं को शुरू कर रहा है, रचनाकार अपनी कलम से कभी कल्पनाओं को,कभी वास्तविकताओं को तो कभी दिल की आवाज, उधेड़बुन एवं सामाजिक विचारों को संजोकर रखते हैं एवं समाज के सामने कभी पुस्तक, तो कभी डिजिटल प्रारूप में लेकर आते हैं,
ऐसे में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने और सम्मान देने के लिए समाज की जिम्मेदारी है, अवश्य ही आकलन भी जरुरी है - हमने इसे नाम दिया है प्रतिष्ठित रचनाकार [किसी समय अंतराल में रचनाओं के द्वारा प्रभाव छोड़ने पर दिया जाने वाला सम्मान]: -
अतः आपके सामने लिखन्तु डॉट कॉम के द्वितीय सम्मान के साथ प्रस्तुत हैं और श्रीमान ताज मोहम्मद जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [15 मई - 25 जून] समय अंतराल के लिए इस सम्मान से नवाजित करते हैं,
ताज मोहम्मद जी का हिंदी के साथ साथ English Poetry में योगदान सराहनीय एवं अनुसरणीय है
इस सम्मान के बारे में अधिक बताते हुए हमें हर्ष होता है कि यह किसी समय अंतराल में सिर्फ एक रचनाकार को ही दिया जाएगा ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं है:-
जिसका तात्पर्य है कि यदि एक से अधिक रचनाकार इसके योग्य हैं तो वह भी इस सम्मान के हकदार हैं और उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा, हमेशा की तरह हमें आप सम्मानित रचनाकारों को पढ़कर आकलन करने में विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,
लेकिन यह जाहिर है कि हम किसी के भी साथ कोई भेदभाव या पक्षपात करने में विस्वास नहीं रखते हैं, हम शीघ्र ही नए रचनाकार/रचनाकारों के साथ वापस मिलेंगे,
आपको पढ़कर आपको समझकर आपको जानकार फिर वापस आएंगे आप तक - आशा करते हैं आप हमें और हमारे पाठकों को अपनी रचनाओं से कृतार्थ करते रहेंगे - यहाँ हम अपने पाठकों का भी ह्रदय से धन्यवाद करते हैं उनके बिना इस प्लेटफार्म में कोई संचार नहीं हो सकता अतः सभी से आपके प्रेम और लगाव के लिए ह्रदय से धन्यवाद करते हैं और इस यात्रा को जारी रखने का अनुरोध करते हैं
सादर आभार