उनकी फ़िक्र हो रही है,
आंखों में नींद नहीं, दिल को चैन नहीं।
ऐ खुदा मेरी फ़िक्र को कम कर दे,
मेरी मां को ठीक कर दे।
ऐ खुदा मां का दर्द दे दे मुझे
पर उनको को ठीक कर दे।
ऐ खुदा मेरी फिक्र को कम कर दे।
उनकी फ़िक्र हो रही है,
दिल में ख़याल अजीब है,दिमाग ये मेरा तनाव
से चकनाचूर है।
ऐ खुदा मेरी फ़िक्र को कम कर दे,
मेरी मां की वो मुस्कान फिर से
उनके चेहरे पर ला दे।
ऐ खुदा मां के सारे दुःख मुझे दे दे
पर मेरी मां को खुश कर दे।
ऐ खुदा मेरी फ़िक्र को कम कर दे।
"रीना कुमारी प्रजापत"