प्रस्तुत हैं लिखन्तु डॉट कॉम पर मई २०२४ की शीर्ष १० रचनायें एवं उनके रचनाकार
लिखन्तु डॉट कॉम अपने पाठकों द्वारा पसंद की गयीं, रचनाओं में से शीर्ष १० रचना हर माह अपने नए एवं पुराने पाठकों के लिए प्रस्तुत करता है -
जिनका आधार पाठकों की पसंद, पाठकों की प्रतिक्रिया,रचना का अपना महत्व के साथ साथ रचना को कितनी लोकप्रियता मिली है, रहता है
हमारे लिए इसको चुनना दिन ब दिन कठिन होता जा रहा है लेकिन यह श्रंखला जारी रहेगी!
प्रस्तुत हैं शीर्ष १० रचनायें :-
----------------------------------
01. खुद को यूं ही निखार लेते हैं - डॉ. फौज़िया नसीम शाद
----------------------------------
02. पंछी अपनी उड़ान भरने चला - वन्दना सूद
----------------------------------
03. जब रकम बाप से ना चुकाई गई - पंकज पांडे
----------------------------------
04. मधुशाला जाना बहुत हुआ - वेदव्यास मिश्र
----------------------------------
05. कुछ परिंदे - ताज़ मोहम्मद
----------------------------------
06. मधुशाला - वंदना अग्रवाल निराली
----------------------------------
07. उस पहली बरसात ने - रीना कुमारी प्रजापत
----------------------------------
08. पास बैठो मेरे - लेखराम यादव
----------------------------------
09. गजब की धूप है शहर में मगर - डॉक्टर मंजू तिवारी
----------------------------------
10. किस बात की अकड़ है - मनीषा सिंह
----------------------------------
सभी पाठकों एवं रचनाकारों को लिखन्तु डॉट कॉम की तरफ से बहुत बहुत आभार -
रचनाकार अपना कीमती समय और लेखन यहाँ प्रस्तुत करते हैं वहीँ पाठक उनकी रचनाओं को पढ़कर उनके कार्य का आकलन करते हैं दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं
अतः सभी रचनाकारों एवं पाठकों से निवेदन है अपना लेखन पठन एवं लिखन्तु डॉट कॉम के लिए अपना प्यार इसी प्रकार बरकार रखें हमें अपने इस परिवार को बढ़ते हुए निखारते हुए देखकर बहुत हर्ष होता है
जो कभी हम शीर्ष रचनाओं के माध्यम से कवी छवि शृंखला के माध्यम से तो कभी आपका आभार व्यक्त कर प्रकट करते हैं लेकिन इतना काफी नहीं है -
आपकी मेहनत लगन एवं प्यार के लिए इतना बहुत कम है -
जुड़कर चलते हैं साहित्य को संजोते हैं और एक साहित्यिक परिवार की तरह एक साथ इसी प्रकार साथ चलने का प्रयास करते हैं
विशेष आभार : श्रीमान वेदव्यास मिश्र जी
लिखते रहिये - पढ़ते रहिये लिखन्तु डॉट कॉम