लिखन्तु डॉट कॉम अपने रचनाकारों को सम्मान देने के रूप में एक छोटा सा प्रयास समाहित कर रहा है जिसमे रचनाकारों की रचना एवं उनके लेखन को ध्यान में रखते हुए एक वर्चुअल सम्मान,
जिसे हम वास्तविकता में अपने दिल से प्रेसित कर रहे हैं को शुरू कर रहा है, रचनाकार अपनी कलम से कभी कल्पनाओं को,कभी वास्तविकताओं को तो कभी दिल की आवाज, उधेड़बुन एवं सामाजिक विचारों को संजोकर रखते हैं एवं समाज के सामने कभी पुस्तक, तो कभी डिजिटल प्रारूप में लेकर आते हैं,
ऐसे में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने और सम्मान देने के लिए समाज की जिम्मेदारी है, अवश्य ही आकलन भी जरुरी है - हमने इसे नाम दिया है प्रतिष्ठित रचनाकार [किसी समय अंतराल में रचनाओं के द्वारा प्रभाव छोड़ने पर दिया जाने वाला सम्मान]: -
अतः आपके सामने लिखन्तु डॉट कॉम के तृतीय सम्मान के साथ प्रस्तुत हैं:
श्रीमान लेखराम यादव जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए ग़ज़ल एवं गीत लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं,
श्रीमान उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश' जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए ग़ज़ल लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं,
![श्रीमान उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश' जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए ग़ज़ल लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं श्रीमान उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश' जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए ग़ज़ल लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं](https://www.likhantu.com/img/updesh-ji-samman.png)
आदरणीय वंदना सूद जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए प्रकृति एवं सकारात्मक धार्मिक लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं,
![आदरणीय वंदना सूद जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए प्रकृति एवं सकारात्मक धार्मिक लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं आदरणीय वंदना सूद जी को बहुत ही आदर भाव के साथ [1 जनवरी 2025 - 29 मई 2025] समय अंतराल के लिए प्रकृति एवं सकारात्मक धार्मिक लेखन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं](https://www.likhantu.com/img/vandana-sood-ji-samman.png)
आदरणीय रीना कुमारी प्रजापत जी को पटल पर निरंतर उत्कृष्ट रचनायें प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय वंदना अग्रवाल निराली जी को उनकी रचना 'मधुशाला' के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय सुभाष कुमार यादव जी को पटल पर निरंतर उत्कृष्ट ग़ज़ल लेखन के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय डॉ कंचन जैन "स्वर्णा" जी को उनकी रचना "बेरोजगारी का दानव" एवं पटल पर उनकी रचनाओं की भूमिका एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय डॉ फौज़िया नसीम शाद जी को पटल पर उनकी रचनाओं की भूमिका एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय राजेश कुमार कौशल जी को हाइकू विधा में उत्कृष्ट रचनाओं के माध्यम से चेतना जाग्रत करने के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय शारदा गुप्ता जी को पटल पर निरंतर उत्कृष्ट लेखन एवं उनकी रचना 'कर्ण संहिता' के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय श्रेयषी जी को पटल पर उनकी रचनाओं की भूमिका एवं उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित रचनाकार सम्मान से नवाजित करते हैं

आदरणीय लेखराम यादव जी, सुभाष कुमार यादव जी, रीना कुमारी प्रजापत जी,डॉ कंचन जैन 'स्वर्णा' जी,शारदा गुप्ता जी, डॉ फौज़िया नशीम शाद जी,उपदेश कुमार शाक्यवार जी,राजेश कुमार कौशल जी, वंदना सूद जी,वंदना अग्रवाल निराली जी, श्रेयषी जी आप सभी से अनुरोध है कृपया कर इस वर्चुअल सम्मान को ग्रहण कर हमें कृतार्थ करें एवं अपनी लेखनी के माध्यम से इसी प्रकार आगे भी हमें, सह रचनाकारों एवं पाठकों को लाभान्वित करते रहें ।
आप सभी का निरंतर योगदान अतुलनीय है जिसका प्रताप है कि लिखन्तु डॉट कॉम पर केवल कवितायेँ/शायरी/ग़ज़ल श्रेणी में १००००+ रचनायें प्रकाशित हो चुकी हैं एवं जो एक बहुत बड़े मील के पत्थर की दूरी तय करने समान है।
सम्मान श्रंखला में देरी के लिए क्षमा प्रार्थी हैं भविष्य में सम्मान शृंखलाएं निरंतर प्रकाशित होती रहें इसके लिए उचित कार्य प्रणाली तैयार करके कार्यवाही को दिशा देने के लिए उचित कदम उठाये जा रहे हैं।
यहाँ हम लिखन्तु परिवार के पाठकों एवं समस्त रचनाकारों का आभार व्यक्त करना आवश्यक समझते हैं जिनके बिना पटल पर संचार नामुमकिन है, हम हमेशा अपने सभी रचनाकारों को पढ़ते हैं समझते हैं एवं आकलन कर उचित सम्मान से नवाजित करने की कोशिश करते हैं, आगे भी निरंतर हम यही करते रहेंगे, एवं प्रत्येक योग्य रचनाकार को उनका योग्य सम्मान दिया जायेगा, आपसे अनुरोध है अपने लेखन से हमें यूँ ही कृतार्थ करते रहें एवं पाठक वर्ग से अपील है कि हमारे रचनाकारों की बहुत मेहनत के बाद लिखी जाने वाली रचनाओं को उचित समीक्षा देकर उनका हौसला बनाये रखने में हमारी एवं रचनाकारों की मदद करें।
इस सम्मान के बारे में अधिक बताते हुए हमें हर्ष होता है कि यह किसी समय अंतराल में सिर्फ एक रचनाकार को ही दिया जाएगा ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं है:-
जिसका तात्पर्य है कि यदि एक से अधिक रचनाकार इसके योग्य हैं तो वह भी इस सम्मान के हकदार हैं और उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा, हमेशा की तरह हमें आप सम्मानित रचनाकारों को पढ़कर आकलन करने में विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,
लेकिन यह जाहिर है कि हम किसी के भी साथ कोई भेदभाव या पक्षपात करने में विस्वास नहीं रखते हैं, हम शीघ्र ही नए रचनाकार/रचनाकारों के साथ वापस मिलेंगे,
आपको पढ़कर आपको समझकर आपको जानकार फिर वापस आएंगे आप तक - आशा करते हैं आप हमें और हमारे पाठकों को अपनी रचनाओं से कृतार्थ करते रहेंगे - यहाँ हम अपने पाठकों का भी ह्रदय से धन्यवाद करते हैं उनके बिना इस प्लेटफार्म में कोई संचार नहीं हो सकता अतः सभी से आपके प्रेम और लगाव के लिए ह्रदय से धन्यवाद करते हैं और इस यात्रा को जारी रखने का अनुरोध करते हैं
सादर आभार