प्रस्तुत हैं लिखन्तु डॉट कॉम पर मार्च 2024 की अब तक की 5 सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली कविताये एवं उनके कवि - जिनको पाठकों ने सराहा एवं स्नेह दिया।
-1. बिखरा हूँ मैं, ताश के जैसे - कवि (अशोक कुमार पचौरी).
बिखरा हूँ मैं, ताश के जैसे
जिन्दा तो हूँ, लाश के जैसे
लोग मारते, कुछ तो पत्थर
कुछ पत्थर, ठुकरा देते हैं
जां लेने पर, तुले हो मेरी
लो हम खुद ही, जां देते हैं
जख्म हरे मेरे, घास के जैसे
बिखरा हूँ मैं, ताश के जैसे
जिन्दा तो हूँ, लाश के जैसे
पूरी कविता पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
-2. बिरज (ब्रज) में होली खेले नंदलाल - कंचन योगेंद्र अग्रवाल की कविता .
गगन में उड़े रे अबीर गुलाल,
बिरज में होली खेले नंदलाल l
ग्वाल बाल सब हल मिल आए,
भर भर के पिचकारी लाए,
रहे गोपियों पर रंग डाल l
गगन में उड़े रे अबीर गुलाल----
पूरी कविता पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
-3. वफादारी का पहला नाम - स्वान - अशोक कुमार पचौरी .
एक प्यारा जानवर
जिसको कुत्ता, स्वान
और न जाने किन किन
नामो से आप बुलाते हो
दुहाइयाँ भी देते हो
फिर भी नहीं अपनाते हो
पूरी कविता पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
-4. वेदप्रकाश वेद की कविता- हँसी खेल नहीं है.
लड़का
लड़की के चक्कर में
रोज़ाना छह मील से आता था,
उसे छेड़ता था और एक ही गाना गाता था—
तेरे घर के सामने एक घर बनाऊँगा।
तेरे घर के सामने एक घर बनाऊँगा।
पूरी कविता पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
-5. सबके अपने सत्य हैं, सबके अपने झूठ - आशुतोष राणा.
सबके अपने सत्य हैं,
सबके अपने झूठ।
कोई कहता लाभ इसे,
तो किसी को लगती लूट।
पूरी कविता पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
अपनी रचनायें लिखन्तु डॉट कॉम (https://likhantu.com) पर प्रकाशित करने के लिए शीर्षक के साथ हमें हमारी ईमेल आईडी likhantuofficial@gmail.com पर भेजे।
लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल,शायरी,श्लोक,संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां,कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी,संस्कृत,बांग्ला,उर्दू,इंग्लिश,सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी भेज सकते हैं।
कृपया सुनिश्चित करें की रचना आपकी अपनी है - हमारा मानना है की हमारे कवियों, लेखकों या पाठकों द्वारा भेजी जाने वाली रचनायें उनकी खुद की स्वयं रचित होती हैं। अन्यथा की स्थिति में पुष्टिकरण के बाद रचना को भेजे जाने वाले पाठक के नाम से रखना है या नहीं यह निर्णय लिखन्तु ऑफिसियल काव्य टीम सुनिश्चित करती है।
लिखते रहिये, पढ़ते रहिये - लिखन्तु डॉट कॉम