गीतांजलि स्कूल के बच्चो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
आज गाजियाबाद क्षेत्र में स्थित वसुंधरा सेक्टर तीन में गीतांजलि स्लम एरिया स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आराध्या एक एहसास फाउंडेशन की तरफ से खाने की सामग्री वितरित की गई। और बच्चो ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। बच्चों को सामग्री बांटने में मुख्य रूप से चारू सक्सेना जी एवं गीतांजली स्लम एरिया की अध्यापिका सिम्मी उतरेजा जी ने भी पूरा सहयोग किया। हम इनका धन्यवाद देते हैं एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर आराध्या एक एहसास फाउंडेशन के संस्थापक श्री मनीष कुमार गुप्ता जी एवं सह संस्थापक श्रीमती मेघा वर्मा जी सहायक निदेशक एडवोकेट शिवानी जैन जी भी उपस्थित रही।