सही समय पर करें टैक्स भुगतान
राष्ट्र निर्माण में करें योगदान ।
टैक्स चोरी अपनी ज़मीर की चोरी है।
छोटा सा योगदान कोई समस्या थोड़े हीं है।
गर बनना है विश्व गुरु तो हो जाओ शुरू
सिकंदर नहीं बन जाओ तुम पुरु
आज़ से हीं नेक काम करो
टैक्स भुगतान के साथ साथ आई टी आर भी ।
दौड़ेगी सरपट तब अपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी।
अरे भाई पैसा कोई संचय की वस्तु नहीं
विनिमय की वस्तु है , इसे ना तुम ब्लैक करो।
गर ज्यादा हो संपत्ति तो देश निर्माण में व्यय करो।
याद रख्खों यारों जो भी लिया यहीं से यहीं का यहीं पर छोड़ जाना है।
राष्ट्र निर्माण में योगदान करने वालों को रखता याद ज़माना है।
जो कुछ मदद करतें हैं ।
आम जनता में भागीदार होते हैं ।
जिम्मेदारियों के निर्वाहक ,
तरक्की विकास के चाहक होते हैं।
उनका अनुसरण पूरी दुनियां करती है।
राष्ट्र निर्माण के चाह वालों पर पूरी दुनियां मरती है..
सो सही समय पर टैक्स भरो
आई टी आर फाइल करो
और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो
राष्ट्र हित में जनहित में जारी
दिखा दो ताक़त की आई है अब अपनी बारी।
राष्ट्र निर्माण में है अपनी भी भागीदारी...
है जनहित में जारी..
है जनहित में जारी.....