कार्यकारी प्रादेशिक सचिव भारत स्काउट और गाइड लखनऊ आनंद सिंह रावत द्वारा किया जा रहा है महिलाओं का शोषण
शिवानी जैन एडवोकेट स्टेट हैड की रिपोर्ट
प्रज्ञा सिंह सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड अयोध्या मंडल में भारत स्काउट और गाइड में कार्य कर रही है। लगभग 18 महीने तक उन्होंने प्रादेशिक मुख्य आयुक्त के निर्देशानुसार कानपुर नगर के जिला सचिव पद का अतिरिक्त पदभार भी संभाला। जिला संस्था के दस्तावेजों की जांच में काफी हद तक वित्तीय अनियमितताएं को पाया। स्पष्ट जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी से ऑडिट की स्वीकृति मिली। पूर्व जिला मुख्य आयुक्त कानपुर नगर आर सी शर्मा को जब यह ज्ञात हुआ तो उन्होंने कार्यकारी प्रादेशिक सचिन आनंद सिंह रावत से मिलकर षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया। प्रज्ञा सिंह ने बताया लगभग तीन-चार माह से पत्रों व अनियमित आदेशों के द्वारा मानसिक शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। जो कि अभी भी जारी है। आनंद सिंह रावत अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए अपनी हदें पार कर रहे हैं। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किसी महिला अधिकारी को बेवजह प्रताड़ित कर रहेहैं। गलत प्रकार की कार्यप्रणाली के चलते हुए प्रयागराज प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र में हेड क्वार्टर कमिश्नर के पद पर कार्यरत शिव शर्मा चौधरी ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे ही प्रकरण में अभी तत्काल में जिससे की लगभग पूरा उत्तर प्रदेश स्काउट और गाइड जगत अवगत है कि स्वर्गीय श्री प्रदीप गुप्ता जी सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट पद पर थे। उन्हें इतना मजबूर कर दिया गया कि दिनांक 12 अगस्त 2024 को गुप्ता जी ने आत्महत्या कर ली।
उन्होंने महामहिम राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, शिक्षक विधायक कानपुर मंडल, मानवाधिकार आयोग, राज्य महिला आयोग, जिलाधिकारी सहित भारत स्काउट और गाइड की उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई कि उनके साथ न्याय किया जाए।