जीता दो या हरा दो जी,
मिटा दो या बना दो जी !!
सनम हम आपके ही हैं,
भूला दो या जता दो जी !!
दीवाने हैं दीवाने हम,
है दिल ये चौबीस कैरेट का !!
तेरा दामन न छोड़ेंगे,
हटा दो या निभा लो जी !!
जवानी है समोसे सा,
समय पर स्वाद ले लो भी !!
वरन् ना काम आयेगा,
या खाओ या न खाओ जी !!
सर्वाधिकार अधीन है