डोर मजबूत मगर मन के भाव आसमानी।
शायद उन्ही की वजह से बन गई दीवानी।।
आँखो में कशिश तुझ को पाने के लिए है।
मुझको भी लगता मैं तुम्हारे दिल की रानी।।
त्योहार सा माहौल 'उपदेश' बच रहे गीत।
अच्छी है 'उपदेश' राधा-कृष्ण की कहानी।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद