चिंता मत कर,
प्रभु पर छोड़ दें,
वह संभाल लेगा,
सब कुछ ठीक कर देंगे।
बनेंगे तेरे काम,
तेरी नैया पर लगा देंगे,
नई उम्मीदों का दीपक जलाएगा।
कठिन समय आए,
तो घबराना नहीं,
विश्वास रखना,
प्रभु है साथ, छोड़ना नहीं।
अंधेरे छट जाएंगे,
उजाला आएगा,
नई सुबह का सूरज चमकाएगा