तुमको खोया नहीं गया हमसे।
ख़ुद को रोका नहीं गया हमसे।
नफ़रतों की ज़मीन में क्यूं कर,
प्यार - बोया नहीं गया हमसे।
याद अपनी हमें भी आ जाती,
ख़ुद को सोचा नहीं गया हमसे।
तेरे बारे में सोचकर हमदम,
ख़ुद को खोया नहीं गया हमसे।
दर्द को ज़ब्त कर लिया दिल में,
ख़ुद भी रोया नहीं गया हमसे।