रजा की बात मत करो सुनते ही आँसू आते।
मांगने वाले घट गये मगर देने वाले नही आते।।
मेरा भी वक्त रहा हवाओ में उडने की सजा।
अभी पूरी नही हुई याद करके ही आँसू आते।।
मेरी गजल में दर्द महसूस करो अगर तुम भी।
'उपदेश' मोहब्बत की दास्तान से आँसू आते।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद