दो खिलाड़ी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
दो ही खिलाड़ी,
बाकी सब अनाड़ी।
भ्रष्टाचार की,
है रेलगाड़ी।
गंजा है ड्राइवर,
चश्मिश है गार्ड।
इंसानों के जिस्म से,
खून निकाल कर।
इंजन में भरते ,
और अपने गंतव्य पर।
पहुंच जाते।
काकी ताई सीटी बजाती,
ले दे कर मामले को रफा दफा कराती।
अंकी, इंकी, डंकी लाल,
काले नाग की तरह।
फन फैलाए ,
डसने को है तैयार।