इस सफ़र में हमसफ़र हम थे तेरे....
इस सफ़र में हमसफ़र हम थे तेरे,
फिर भी तूने तवज्जो हमे नहीं
किसी और को दी (2)
एक हम ही तो थे तेरे साथ में
फिर भी तेरी ये रातें किसी और की यादों में कटती थी।
इस सफ़र में हमसफ़र हम थे तेरे....
इस सफ़र में हमसफ़र हम थे तेरे,
फिर भी तेरी निगाहें किसी और के लिए तरसती थी (2) हमारे साथ रहते हुए भी तूने नज़र - अंदाज़ हमे किया
और तेरी नज़रें इंतज़ार किसी और का करती थी।
इस सफ़र में हमसफ़र हम थे तेरे....
इस सफ़र में हमसफ़र हम थे तेरे,
फिर भी तुम ख़ुद को अकेला समझते थे (2)
एक बार हमे भी महसूस किया होता
तुम्हारी इस तन्हाई में हम भी तुम्हारे साथ थे।
<रीना कुमारी प्रजापत>