हर परेशानी में जो
ज़िद कर अड़ा रहा,
वही शान से खड़ा रहा।
परेशानी से हारने वाले को
जीत कभी नसीब हुई नहीं,
जो हारा नहीं
वही कामयाबी का हक़दार रहा।
💐रीना कुमारी प्रजापत 💐
यह रचना, रचनाकार के
सर्वाधिकार अधीन है
सर्वाधिकार अधीन है


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







