कविता - नाच कर दिखाओ....
मैं गीत लिखता हूं
तुम गुनगुनाओ
मैं संगीत सीखता हूं
तुम गाना गाओ
मैं ढोल बजाता हूं
तुम पास आओ
मैं गीत गाता हूं
तुम नाच कर दिखाओ
मैं संगीत सुनाता हूं
तुम कमर हिलाओ
मैं ताल मिलाता हूं
तुम ठुमके लगाओ
मैं ताल मिलाता हूं
तुम ठुमके लगाओ.......