" धड़कन "
ऐ दिल थोड़ा धीरे धड़को,
कोई सुन ना ले,
कोई जान ना लें,
ऐ दिल इतना धडको
सब जाने मैं भी हूँ और बहुत खुश हूं ऐ दिल तुम ही तो हो
मेरी धड़कन का रहस्य
ऐ दिल की धड़कन कुछ कहती है मेरी आँखों में तू रब सी रहती है
ऐ दिल इस धड़कन को धड़कने दो अपने जीवन को फूलों सा महकने दो,
दिल की धड़कन अपने होने का एहसास कराती है,
अपनों से मुलाकात कराती है,
ऐ दिल धड़कते रहो ||