आँख पर पर्दा है उठाने की उम्र कहाँ।
आसानी से मिली खोने की उम्र कहाँ।।
इश्क में उफान पहली बार आया उसे।
उसके ठहर जाने की अभी उम्र कहाँ।।
अपनी मर्जी से पत्ता भी नही हिलता।
डाली से पत्ते को गिराने की उम्र कहाँ।।
जमाना देखकर अनदेखा करे 'उपदेश'।
उसको तमाशा दिखाने की उम्र कहाँ।।