माध्यमिक शिक्षा विभाग , संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक , आगरा में नियुक्त श्री रामप्रताप शर्मा ( आर ० पी ० शर्मा ) , संयुक्त निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) को 3,00,000 / - ( तीन लाख ) की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान , आगरा की टीम द्वारा आज दिनांक 17.08.2024 को रंगे हाथों गिरफ्तार , इस समय अलीगढ़ मंडल का भी था पदभार।
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
शिकायतकर्ता श्री अजयपाल सिंह पुत्र स्व 0 लालाराम श्री निवासी बी ० एस ० टावर से 0 3 आवास विकास कॉलोनी थाना सिकंदरा , जनपद आगरा कार्यरत सहायक अध्यापक , श्री डी ० सी ० वैदिक इ ० का ० शाहगंज आगरा के विरूद्ध फर्जी नियुक्ति से संबंधित शिकायत में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर आख्या अग्रसारित करने के एवज में श्री संयुक्त निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) द्वारा 10,00,000 / - रू ० रिश्वत की मांग की गई जिसमें पहली किस्त 3,00,000 / - रू ० तय की गई । रामप्रताप शर्मा ( आर ० पी ० शर्मा ) शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक , उ ० प्र ० सतर्कता अधिष्ठान आगरा से की गई लिखित शिकायत की जाँच में उपरोक्त तथ्य सही पाये गये । तत्पश्चात दिनांक 17.08.2024 को शिकायतकर्ता श्री अजयपाल सिंह को श्री रामप्रताप शर्मा ( आर ० पी ० शर्मा ) संयुक्त निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) ने तय किए गए रिश्वत की पहली किस्त के 3,00,000 / - रू 0 लेकर संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक , आगरा कार्यालय पहुँचने को कहा । शिकायतकर्ता श्री अजयपाल सिंह से दिनाँक 17.08.2024 को संयुक्त निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) श्री रामप्रताप शर्मा ( आर ० पी ० शर्मा ) को उनके कार्यालय के पास उन्हीं की गाड़ी से विजिलेंस टीम द्वारा 3,00,000 / - रू ० रिश्वत ( उत्कोच ) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।
संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक , आगरा में नियुक्त श्री रामप्रताप शर्मा ( आर ० पी ० शर्मा ) , संयुक्त निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) के विरुद्ध थाना उ ० प्र ० सतर्कता अधिष्ठान , आगरा सेक्टर , आगरा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही कराई जाती है । यदि किसी लोकसेवक ( राजपत्रित / अराजपत्रित / अन्य ) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नं 0 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है ।