फर्जी नियुक्ति प्रकरण में चल रही जिन पर जांच वह लगा रहे हैं प्रतिबंध, मामला जिला अलीगढ़ का
“भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य अंबुज जैन, डॉ इंदू सिंह, डालेश कांकरान की चल रही है उच्च स्तरीय जांच, शिकायतकर्ता पर लगा रहे हैं प्रतिबंध”
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा
कि भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य अंबुज जैन, प्रधानाचार्य डॉ इंदू सिंह, प्रधानाचार्य डालेश कांकरान जोकि प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में भी कार्यरत है, पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2023 में जांच लिखी गई। जो कि अभी चल रही है। दिनांक 3 अगस्त 2024 में, दिनांक 17 अगस्त 2024 में मा० शहर विधायक द्वारा भी निष्पक्ष जांच के लिए लिखा गया। दिनांक 2 अगस्त 2024 में मा० जिलाधिकारी जिला अलीगढ़ द्वारा जांच लिखी गई। 16 अगस्त 2024 में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा जांच के लिए पुनः पत्र लिखा गया है।इससे पूर्व में कई बार भी जांच लिखी गई है।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र का नवीनीकरण शुल्क जमा होने के बावजूद उपरोक्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य अपनी दबंगई दिखाते हुए भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ में फर्जी नियुक्ति प्रकरण में , लिखित में दिया नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की न्याय व्यवस्था में लगा रहे हैं पलीता। जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। केवल और केवल शिकायतकर्ता को ही आर्थिक रूप से एवं मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। एक बड़ी बात यह है एक प्राइवेट कर्मी जिसका नाम संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से मालूम हुआ है । कविता पांडे द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से जांच संबंधी सरकारी दस्तावेज गायब करके फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्तो के हवाले कर दिए जाते हैं। गौरतलब है कि अंबुज जैन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय से सैकड़ो जांच पत्र गायब कर दिए जाते हैं। क्योंकि फर्जी नियुक्ति प्रकरण में एक नाम श्री अंबुज जैन का भी है। शहर विधायक द्वारा पत्र लिखे गए तब कहीं धीरे-धीरे जांच पत्र बाहर आने लगे। मुख्यमंत्री पोर्टल पर एवं जिलाधिकारी अलीगढ़ को भी आधी अधूरी सूचनाएं
एवं गलत तथ्य लिखित रूप में दिए जाते हैं। मानो न्याय व्यवस्था इन सरकारी प्रधानाचार्यो के लिए खिलौना है।आश्चर्यजनक यह है कि 25 अप्रैल 2023 में संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा फर्जी नियुक्ति प्रकरण में अंबुज जैन प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य डॉ इंदू सिंह, प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान एवं इनके द्वारा फर्जी नियुक्त जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त की जांच लिखी जाती है। मगर यह फर्जी नियुक्त इन सरकारी प्रधानाचार्यो के सानिध्य में फल फूल रही है एवं षड्यंत्र रचकर शिकायतकर्ता पर ही 30 जून 2023 में प्रतिबंध लगा दिया । एक तरफ सरकार सशक्त भारत के निर्माण की बात करती है और दूसरी तरफ जिन पर जांच चल रही है वह दिखाते हैं दबंगई , लगाते हैं प्रतिबंध।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




