भारत स्काउट और गाइड अलीगढ़ फर्जी नियुक्ति प्रकरण में वर्षों से गायब जांच पत्र नहीं मिल पा रहे , सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे जी द्वारा फाइलों को कर दिया इधर से उधर -शिवानी जैन एडवोकेट
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
आंल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि मा० राज्य सूचना आयोग के आदेश पर 14 जनवरी 2024 में जिला सचिव भारत स्काउट गाइड जिला अलीगढ़/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज श्री डालेश कांकरान द्वारा लिखित में दिया गया कि सन 2018 से जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री जफरुद्दीन जी सरकारी प्रवक्ता, जिला संगठन आयुक्त गाइड/ प्रधानाचार्य प्रवक्ता डॉ शुभिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री कुलदीप सक्सेना सरकारी अध्यापक, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती ज्योति भार्गव सहायक अध्यापक महेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज का जिला कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं है। क्योंकि इन सभी की नियुक्ति पत्रों पर जिला सचिव ने हस्ताक्षर कर दिए। जब की नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त लखनऊ के होने थे।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ कार्यालय में फर्जी नियुक्तियों से संबंधित जांच पत्र गायब है। उन्होंने बताया कि सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त कविता पांडे जी द्वारा इन सभी पत्रों एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जांच लिखे हुए पत्रों को बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज एवं अन्य स्थान पर रख दिया गया है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय अलीगढ़ मंडल के अनुसार जांच संबंधी दस्तावेजों को इधर से उधर करना गलत है। लेकिन माननीय शहर विधायक जी के पत्र पहुंचने के बाद आशा की जाती है कि जांच संबंधी सभी दस्तावेज मिल जाए। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त
कविता पांडे जी का तो यहां तक कहना है कि उन सभी पत्रों को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में रखूं या अपने घर पर रखूं। आपको क्या मतलब है। फर्जी नियुक्ति प्रकरण में संलिप्त तीनों सरकारी प्रधानाचार्य श्री अंबुज जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर इंदू सिंह, प्रधानाचार्य श्री डालेश कांकरान जी से मिली भगत करके एक षड्यंत्र रचकर जांच नहीं होने देना चाहती हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ कार्यालय में दो बाबुओं का कहना है कि स्काउट और गाइड के पत्र या अन्य दस्तावेज श्री अम्बुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज रजिस्टर में बगैर अंकित किये जबरन उठा ले जाते हैं। वर्षों से यही कहा जा रहा है जांच संबंधी पत्रों को ढूंढा जा रहा है। डॉ कंचन जैन ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ को पूर्व में नोटिस भी दिया या जा चुका है।
माननीय विधायक के अनुसार भारत स्काउट और गाइड फर्जी नियुक्ति प्रकरण में एवं नवीनीकरण शुल्क संबंधी जांच निष्पक्ष होगी।