वक़्त मिले तो आ जाओ हम तुम्हे बहोत प्यार करते हे
इन्तेजार की गलियों में खड़े हे ऐतबार करते हे
महोब्बत की हे तुमसे ये कोई खेल नहीं मेरे दोस्त
जिसने भी दिल दिया वो सब इन्तेजार करते हे
खुदा गवाह हे आजभी। किसी को मिली नहीं महोब्बत
मजनू फरहाद जूलियट सब खुदा की पनाह में हे
के बी सोपारीवाला