कविता : कैसे मरूं....?
तुम से प्यार करता
हूं कितना ?
सागर में भी पानी न
होगा इतना
तुम कहती हो रिश्ता
तोड़ दो कैसे तोड़ दूं ?
मैं तुम्हारा हो चुका तुम्हें
अब कैसे छोड़ दूं ?
समझ नहीं आता क्या
करूं क्या न करूं ?
अभी मौत आई नहीं मरूं
भी तो कैसे मरूं ?
अभी मौत आई नहीं मरूं
भी तो कैसे मरूं.......?
netra prasad gautam