वक्त का शुक्रिया
त्रुटियों से भरे इस जीवन में,
वक्त ने खूब भूमिका निभाई।
परिवार दिया ऐसा,
जिन्होंने संस्कारों से हमें सजाया ।
राही मिलाए ऐसे,
जिन्होंने हमारे अहम् को भ्रम बताया।
समय दिया इतना,
कि हम अपने आप को संवार पाएँ।
छोटे-बड़े हर किसी ने
अपने अनुभवों से हमें बहुत कुछ सिखाया।
सांसें एक दिन थम जाएँगी,
पर सीखना कभी पूर्ण नहीं होगा।
वक्त का शुक्रिया,
वक्त के हर किरदार को हमारा शुक्रिया,
जिन्होंने जाने-अनजाने
हमें हमसे मिलाया।
वन्दना सूद
सर्वाधिकार अधीन है